पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की माफी की डिमांड, केजरीवाल ने याद दिलाया दिल्ली का प्रदूषण

By: Nov 16th, 2019 4:15 pm

नई दिल्ली  – राफेल डील पर सवाल उठाने के लिए अरविंद केजरीवाल से माफी की मांग कर रहे पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दिल्ली सीएम ने राजनीति छोड़ साथ आकर प्रदूषण कम करने के लिए काम करने को कहा है। जावड़ेकर ने यह मांग ट्वीट कर की थी, केजरीवाल ने उन्हीं के ट्वीट का जवाब देते हुए ऐसा कहा। हाल में राफेल डील को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से क्लीन चिट मिली है। अब भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि राफेल डील पर सवाल उठानेवाले लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए। इसके लिए प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर जांच की जरूरत नहीं है। ऐसा आदेश देने पर भी कांग्रेस निर्लज्जता से ‘चौकीदार चोर है’ नारे का समर्थन कर रही है। इसलिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों माफी मांगें। अगले ट्वीट में जावड़ेकर ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल जिन्होंने ‘चौकीदार चोर है’ नारे का समर्थन किया है। उनको भी मांफी मांगनी चाहिए। इसपर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘सर, ये वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि मिलकर प्रदूषण दूर करने का है। हम सब सरकारों को मिलकर लोगों को प्रदूषण से राहत दिलवाने पर काम करना चाहिए। दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग मिलकर वो सब कर रहे हैं जो हमारे हाथ में है। हमें आपका सहयोग चाहिए सर।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App