पहली दिसंबर से नहीं चलेगा ‘नेटफ्लिक्स’

By: Nov 9th, 2019 12:05 am

दुनिया की सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक नेटफ्लिक्स दिसंबर से कुछ डिवाइस से पूरी तरह से बंद हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक कोरियाई कंपनी सैमसंग और अमरीकन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रोकू के डिवाइस में कुछ टेक्निकल इश्यू के चलते नेटफ्लिक्स चलना बंद हो जाएगा। इन डिवाइस में चुनिंदा स्मार्ट टीवी मॉडल समेत कई मीडिया प्लेयर शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 से 2011 के बीच आई सी और डी मॉडल नंबर वाली सैमसंग स्मार्ट टीवी के ग्राहकों को इस समय समस्या का सामना करना पड़ेगा। इन डिवाइस में मिलने वाली इन-बिल्ट नेटफ्लिक्स ऐप पहली दिसंबर से पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाएगी। इसी के साथ रोकू कंपनी के मीडिया प्लेयर जैसे रोकू 200सी, रोकू 2050 एक्स, रोकू 2100 एक्स, रोकू एचडी, रोकू एसडी, रोकू एक्सडी और रोकू एक्सआर में नेटफ्लिक्स ऐप सपोर्ट नहीं करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App