पांच जिलों में आज सजेगा जनमंच

By: Nov 3rd, 2019 12:02 am

आनी और भटियात में 10; कसौली व नाहन में 24 नवंबर को होगा प्रोग्राम, कांगड़ा जिला के लिए अभी तिथि तय नहीं

शिमला –प्रदेश सरकार का 18वां जनमंच इस बार पांच जिलों में सजेगा। रविवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए मंत्रियों की ड्यूटी पहले से ही तय हो चुकी है, जबकि जिला चंबा के भटियात और कुल्लू के आनी में यह कार्यक्रम 10 नवंबर को होगा। सोलन के कसौली और सिरमौर के नाहन में 24 नवंबर को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला कांगड़ा के लिए अभी तिथि तय नहीं हुई। हालांकि प्रदेश के पांच जिलों में जनमंच कार्यक्रम रविवार को आयोजित किए जाएंगे, लेकिन इस बार जनजातीय जिलों में फिलहाल ब्रेक लग गई है, वहीं जिला कांगड़ा में इस बार जनमंच कार्यक्रम नहीं होगा। धर्मशाला में सात और आठ नवंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के कारण जिला कांगड़ा को जनमंच से दूर रखा गया। इस जिला में जनमंच की तिथि जल्द तय होगी। रविवार को होने वाले जनमंच के दौरान सरकार के मंत्री जन समस्याएं निपटाएंगे। जिला हमीरपुर के नौदान विधानसभा क्षेत्रों में आसईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, शिमला जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बिलासपुर के झंडूता में कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा, मंडी के सुंदरनगर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर तथा जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा जनता की समस्याओं का निपटारा करेंगे। इसी तरह से आगामी 10 नवंबर को जिला कुल्लू के आनी में वन मंत्री गोविंद ठाकुर और चंबा के भटियात में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर जनमंच की अध्यक्षता करेंगे, जबकि सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र में 24 नवंबर को विधानसभा स्पीकर डा. राजीव बिंदल तथा जिला सोलन के कसौली में भी 24 नवंबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल जनसमस्याएं सुनेंगे।

इन समस्याओं का होगा समाधान

जून, 2018 से शुरू हुए जनमंच कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री समस्याओं का निपटारा करते आ रहे हैं। जनमंच में शिशुओं के जन्म, हिमाचली व आय प्रमाण पत्र के साथ परिवार रजिस्टर की नकल प्रदान की जाएगी, पात्र व्यक्तियों के अनुसूचित जनजाति एवं जनजातीय प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसी तरह इंतकाल, आधार कार्ड, एचआरटीसी बसों के लिए स्मार्ट एवं ग्रीन कार्ड भी बनाए जाते हैं। इसके साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App