पांच साल सफलता पूर्वक चलेगी सरकार

By: Nov 18th, 2019 12:02 am

विरोधियों से बोले दुष्यंत, राजनीति करने के बजाय निभाए मजबूत विपक्ष की भूमिका

पंचकूला –हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में एचटेट की परीक्षा का सफल संचालन नई सरकार की पहली सफलता है। इस बार बच्चों को अपने जिलों के बाहर परीक्षा देने नहीं जाना पड़ा और एक जिला में तो मात्र तीन बच्चे ही अनुपस्थित पाए गए। महिलाओं के गले की चेन व चूड़ा निकलवाने वाली प्रथा को भी खत्म करवाया गया है। रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत रोहतक में एचटेट के सेंटर महिला सरकारी कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे थे। पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार पूरी तरह से मजबूत है और आने वाले दिनों में जो वायदे दोनों पार्टियों के घोषणापत्रों में थे, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को हरियाणा की फुल कैबिनेट की पहली मीटिंग है और इमें चाहे ग्रामीण विकास की बात हो या फिर शराबबंदी के उपर कदम उठाने का विषय हो सभी पर गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे। वहीं, इससे पूर्व उन्होंने सोनीपत के जाट जौशी गांव में स्वर्गीय छोटन देवी के सत्रहवीं व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय छोटन देवी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्हें एक उच्च विचारों की महिला बताया। उन्होंने कहा कि छोटन देवी ने अपने परिवार को एकजुट रखा और अपने परिवार को अच्छे संस्कार दिए। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने रविवार को गोहाना के बली ब्राह्मणान गांव में मनीष शर्मा और रूखी गांव में हलका प्रधान सुरेंद्र मलिक के घर जाकर कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इस अवसर पर वरिष्ठ जजपा नेता डा. केसी बांगड़, पदम सिंह दहिया, राजकुमार रिढाऊ, अजीत आंतिल, सुमित राणा, पवन खरखौदा, बिट्टू हुड्डा, दयानंद हुड्डा, नारायण सिंह हुड्डा, सतबीर सिंह हुड्डा, दलेल सिंह हुड्डा, अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

आरोप लगाना बेहन आसान

एक सवाल के जवाब में उन्होंने विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोलते हुए कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है लेकिन समस्या का समाधान करना मुश्किल। उन्होंने कहा कि आज जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठाया है इसलिए वह ड्राइंग रूम की राजनीति करने की बजाए मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएं।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App