पुलिस के पहरे में पुलिया का काम शुरू

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपने के बाद हरकत में आया विभाग, लोगों ने कहा थैंक्स

पंचरुखी – पंचरुखी-पाहड़ा मार्ग पर रामनगर के पास पुलिस के पहरे में रुका कार्य आरंभ हुआ। दैनिक समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा रुके कार्य के विषय को प्रमुखता से  उठाने पर, विभाग हरकत में आया व पुलिस के सहयोग से आधी-अधूरी पुलियां का कार्य आरंभ हुआ। बताते चलंे कि एक स्थानीय व्यक्ति के हठ के चलते विभाग व ठेकेदार एक पुलिया के निर्माण में असहाय एवं असमर्थ नजर आ रहे थे। तीन वर्ष से पांच किलोमीटर बन रही सड़क पहले ही परेशानी बनी हुई है। जबकि अब एक माह से उक्त मार्ग पर रामनगर के पास एक पुलिया का निर्माण रुक गया है। हालांकि यहां पहले सड़क के बीचोंबीच विभाग ने पाइपें डाली हुई थीं व उन्हें निकाल कर ठेकेदार पुलिया बना रहा है। आधे हिस्से में पुलियां बन चुकी हंै व शेष की खुदाई की गई है। आलम यह है एक स्थानीय व्यक्ति जिसकी जमीन काफी नीचे है ने कार्य में यह कह कर बाधा डाली है कि वह यहां से पानी नहीं लेना चाहता। यही नहीं जब मशीन वर्क चलता है तो यह व्यक्ति मशीन के आगे लेट कर कार्य में बाधा बना हुआ है। वास्तव में इस पुलिया से किसी की जमीन को पानी नहीं लगता मात्र बरसात के दिनों यहां से पानी की निकासी होती है। विभाग अपनी ही सड़क पर कार्य करने में असमर्थ नजर आ रहा है व सड़क में एक माह से हुई खुदाई से जहां दुर्घटना का भय है तो साथ ही आसपास के घरों व दुकानों में धूल से बुरा हाल है। हैरानी है विभाग व ठेकेदार एक व्यक्ति के आगे विवश होकर कार्य रोके हुए हंै व लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा था। समस्या को ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया तो विभाग हरकत में आया। व पुलिस के पहरे में उक्त पुलिया के निर्माण कार्य के लिए आधी अधूरी खुदाई का कार्य आरंभ करवाया। लोगों ने ‘दिव्य हिमाचल’ व लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App