पुलिस ने चालान काट वसूला जुर्माना

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

सुजानपुर –सु जानपुर शहर की सुंदरता के साथ-साथ यातायात आवाजाही में बाधा पहुंचा रहे दर्जन भर वाहनों के पुलिस ने चालान काटे हैं। यही नहीं नो पार्किंग के चालान काटकर 1200 रुपए जुर्माना वसूला गया है। बताते चलें कि सुजानपुर पुलिस के पास लगातार ऐसे वाहन चालकों की शिकायतें पहुंच रही थीं और इसके ऊपर कार्रवाई करने से पहले सुजानपुर पुलिस ने 24 घंटे का समय देकर लोगों से सहयोग की अपील की थी कि अगर उनके द्वारा यातायात आवाजाही में असुविधा पहुंचाई जा रही है, तो वह अपने वाहनों को कहीं और ले जाएं, लेकिन पुलिस के निर्देश जारी होने के बावजूद बिगड़ैल वाहन चालकों ने इस बात को अनसुना किया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह ही शहर को साफ-सुथरा करने का अभियान शुरू कर दिया। मुख्य बस स्टैंड से नगर परिषद कार्यालय मार्ग और टैक्सी स्टैंड कांगड़ा बैंक मार्ग पर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने निर्देश दिए कि यातायात आवाजाही में किसी भी तरह की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App