पूर्व मुख्य सचिव फारका हुए रिटायर

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

 शिमला – प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एवं जयराम सरकार में एडवाइजर आरपीजी वीसी फारका गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए। वीसी फारका 1983 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल में प्रदेश के कई जिलों के डीसी सहित राज्य सरकार में सेवा दी है। गुरुवार को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें प्रदेश सरकार के अफसरों, आईएएस एसोसिएशन सहित जिला किन्नौर से आए लोगों ने विदाई दी। गौरतलब है कि पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार के कार्यकाल में उन्हें प्रदेश के मुख्य सचिव की कुर्सी मिली थी। दिसंबर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आई और कुछ महीने बाद ही फारका को मुख्य सचिव के पद से हटाया गया। कारण यह था कि पूर्व की वीरभद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अफसरों को सुपरसीड कर जुनियर अफसर वीसी फारका को मुख्य सचिव की कुर्सी दे दी थी। सत्ता परिवर्तन के चंद महीने बाद ही जयराम सरकार ने वीसी फारका को मुख्य सचिव पद से हटा कर एडवाइजर आरपीजी के पद पर तैनात किया। बता दें कि वीसी फारका जिला किन्नौर के पूह गांव से संबंध रखते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App