पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन बढ़त, डीजल में मिली राहत

By: Nov 12th, 2019 3:45 pm

पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त हुई है, लेकिन डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 73.30 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र की नरमी के बाद फिर तेजी का रुख बना हुआ है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे, जबकि कोलकाता में 9 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. डीजल की कीमत इन चारों महानगरों में छह पैसे प्रति लीटर कम हो गई है.  

कितना सस्ता हुआ डीजल

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि डीजल के दाम में दो दिनों से कटौती की जा रही है, जिससे दिल्ली में डीजल इन दो दिनों में 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.30 रुपये, 76.00 रुपये, 78.97 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App