प्रदूषण… दिल्ली जैसा न बन जाए ऊना

By: Nov 6th, 2019 12:22 am

गगरेट में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइड लाइन नहीं फॉलो कर रहे उद्योग-ईंट भट्ठें,

गगरेट –देश की राजधानी दिल्ली जहरीले धुएं से किस प्रकार गैस चैंबर में तबदील हो गई ये आप और हम सबने देखा, लेकिन आपका जिला भी धीरे-धीरे उसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है। जिला में लगे उद्योगों व ईंट भट्ठों पर कहीं भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन की अनुपालना नहीं की जा रही है। ये तो भला हो प्रकृति का जिला ऊना के जंगल अब तक प्रदूषण से लड़ रहे हैं, लेकिन शीघ्र ही इस ओर ध्यान न दिया गया तो प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए यहां भी प्रशासन को ईवन व ऑड नंबर का फार्मूला अपनाना पड़ सकता है। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक सरिया उद्योग द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दावा है कि प्रत्येक औद्योगिक इकाई में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगवाए गए हैं, ताकि जहरीला धुआं सीधा हवा में न घुल सके, लेकिन ये यंत्र काम कर भी रहे हैं या नहीं इस ओर शायद ही कोई ध्यान दे रहा है। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित सरिया उद्योग में भी बेशक प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगे हैं, लेकिन ये अमूमन बंद ही नजर आते हैं। उद्योग से निकलने वाला धुआं प्रदूषण नियंत्रण यंत्र पर लगी चिमनी से ही बाहर आना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा बिलकुल नहीं है। सोमवार देर सायं भी उद्योग से निकलने वाला धुआं सीधा हवा में जहर घोल रहा था। इससे पवित्र शिवबाड़ी के आसपास का क्षेत्र इस धुएं की जद में था। महज एक उद्योग की बात नहीं बल्कि कई अन्य उद्योग भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों को दरकिनार कर पर्यावरण को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बेशक संबंधित महकमा भी अभी इससे मामूली बात मानकर आंखें मूंद ले, लेकिन आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। महज औद्योगिक इकाईयां ही पर्यावरण में जहर घोलने के लिए आगे नहीं है बल्कि कई ईंट भट्ठों से निकलने वाला धुआं भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं, उपमंडल औद्योगिक संघ के महासचिव सुरेश शर्मा का कहना है कि प्रत्येक औद्योगिक इकाई पर्यावरण संरक्षण के लिए वचनबद्ध है। अगर कहीं नियमों की अनुपालना नहीं हो रही है तो प्रदूषण नियंत्रण विभाग कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App