प्रदेश को रोशन करेंगे तीन होनहार

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर पाई तैनाती,बिजली बोर्ड में एसडीओ पद पर चयन

पांवटा साहिब –जिला सिरमौर के तीन होनहारों प्रदेश को रोशन करेंगे। रोशन इसलिए क्योंकि जिले के तीन युवाओं का बिजली बोर्ड में बतौर एसडीओ चयन हुआ है। जिसमें जिला मे खशी की लहर है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बिजली बोर्ड-2019 की परीक्षा में जिला के तीन होनहारों ने एसडीओ के पद पर तैनाती हासिल की है। इनमंे दो युवक पांवटा उपमंडल तथा एक नाहन उपमंडल से हैं। पांवटा उपमंडल के दो एसडीओ मे से एक गिरिपार क्षेत्र के नघेता गांव के निवासी अंकुर भारद्वाज है। उन्होंने साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से काम करने वालों की कभी हार नहीं होती। नघेता गांव से तालुख रखने वाले रघुवीर शर्मा के होनहार पुत्र अंकुर भारद्वाज की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अंकुर भारद्वाज प्रारंभिक शिक्षा पांचवी तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबुजा में, उसके बाद नवोदय स्कूल नाहन पढ़ाई हुई। नवोदय की पढ़ाई करने के बाद अंकुर भारद्वाज एनआईटी हमीरपुर में बीटेक करने गए चार वर्ष की बीटेक करने के बाद आईएसी में मास्टर डिग्री दिल्ली से कर रहे थे। इसी बीच वह 22 जून को हुई लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उर्तीण कर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में एसडीओ पद पर नियुक्त हुए। वही पांवटा क्षेत्र से किरण देवी के पुत्र के अंकित वर्मा का चयन भी हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के एसडीओ पद पर चयन होने से पांवटा साहिब में खुशी की लहर है। अंकित वर्मा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक से 12वीं तक कि शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से हुई। उसके बाद चार साल तक एनआइईटी इंजीनियर कालेज हमीरपुर मे शिक्षा ग्रहण की। जिला से एसडीओ का पद हासिल करने वाला तीसरा नाम नाहन के रवि शंकर का है। नाहन में बिजली बोर्ड में कार्यरत ठाकुर सिंह चौहान के पुत्र रवि शंकर चौहान का चयन भी हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता पद पर हुआ है। रविशंकर ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा दसवीं तक राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भावानगर किन्नौर में हुई। उसके बाद हिम अकैडमी हमीरपुर से 11वीं और 12वीं की परीक्षा पास की 12वीं की परीक्षा के बाद बीटेक ओर बीईजी, एमजी  पावर सिस्टम की डिग्री पटियाला से की। रवि शंकर चौहान की माता गीता चौहान सरकारी स्कूल में अध्यापिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App