प्रदेश भर में रहेगी विवेकानंद जन्मोत्सव की धूम

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आयोजन पर बनाई रणनीति, 12 जनवरी तक चलेगा दौर

पालमपुर – स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव समारोह प्रदेश भर में मनाए जाने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं  विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट के अध्यक्ष शांता कुमार ने पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि  स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट पालमपुर तथा  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संयुक्त रूप से इस बार 15 नवंबर, 2019 से 12 जनवरी 2020 तक प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद  जन्मोत्सव समारोह मनाने का निर्णय लिया है। इस बड़े  कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर  के 3000 शिक्षण संस्थानों में स्वामी के जीवन पर  भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी इसमें प्रथम स्तर पर किन्नौर, रामपुर, शिमला, ग्रामीण शिमला, सोलन-सिरमौर, देहरा , ऊना,   बिलासपुर, हमीरपुर, सुंदरनगर, कुल्लू , मंडी, लाहुल-स्पीति, पालमपुर, कांगड़ा, नूरपुर, चंबा उपकेंद्रों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा । द्वितीय स्तर पर अंतिम प्रतियोगिता 11 जनवरी, 2020 को  स्वामी जी के जन्मदिवस पर कायाकल्प होल्टा में आयोजित की जाएगी । स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट के अध्यक्ष शांता कुमार के अनुसार प्रदेश भर के इतिहास में  यह एक बड़ा कार्यक्रम होग,  जो युवाओं सोच बदलने में सहायक सिद्ध होगा । उन्होंने बताया 15 नवंबर से 12 जनवरी तक प्रदेश का प्रत्येक स्कूल व कालेज स्वामी विवेकानंद के समग्र चिंतन के संबंध में भाषण प्रतियोगिता आयोजित करेगा।  वहां से चुने गए छात्रों की प्रतियोगिता  प्रदेश के 18 उपकेंद्रों पर होगी  और अंतिम प्रतियोगिता 11 जनवरी, 2020 को पालमपुर  के कायाकल्प में होगी । 12 जनवरी को विवेकानंद जन्म दिवस पर  एक भव्य कार्यक्रम में 11 लाख रुपए के पुरस्कार बांटे जाएंगे । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शिरकत करेंगे। अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद आयोजन समिति के संयोजक डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद को अपना रोल मॉडल मानती है  तथा  प्रदेश के 18 संगठनात्मक जिलों में  इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए जिला  समन्वयक  मनोनीत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि  प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वालों को 51000 रुपए,  द्वितीय स्थान के लिए 31000 रुपए  तथा तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 21000  रुपए बतौर इनाम

दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App