प्रशासनिक भवन के बाहर बांधेंगे पशु

By: Nov 15th, 2019 12:22 am

मंडी एसएफआई ने एडीएम को ज्ञापन सौंप चेताया, आवारा पशुओं से मांगी निजात

मंडी – एसएफआई मंडी इकाई ने एडीएम मंडी को शहर में बेसहारा पशुओं की तादाद बढ़ने पर ज्ञापन सौंपा।  इकाई अध्यक्ष ईशान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शहर में बेसहारा पशुओं की तादाद बढ़ गई है, जिसमें शहर में यातायात व्यवस्था तथा विशेषकर छात्रों, बच्चों और अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला सचिव रोहित ठाकुर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ही छात्रों पर पशुओं द्वारा हमले करने के कई मामले सामने आ चुके हैं।  बुधवार को क्षेत्र के एक बारह वर्षीय छात्र पर बैल ने हमला कर उसे चोटिल कर दिया, जो आईजीएमसी में एडमिट है। उन्होंने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द प्रतिनिधियों तक हमारी यह मांग रखी जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो अन्यथा शहर के सारे पशुओं को लाकर प्रशासनिक भवन के बाहर बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। इस अवसर पर  जिला सचिव रोहित ठाकुर, इकाई अध्यक्ष ईशान, छात्रा उप समिति संयोजक निधि, हरीश, अनिल, प्रवीणा, अभिलाषा, रवि, संजय सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App