प्रियंका गांधी की भी हुई जासूसी

By: Nov 4th, 2019 12:06 am

व्हाट्सऐप प्रकरण पर कांग्रेस का आरोप, भाजपा को बताया ‘भारतीय जासूसी पार्टी’

नई दिल्ली –इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए नेताओं, पत्रकारों और एक्टिविस्टों की जासूसी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसमें सीधे-सीधे सरकार शामिल है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि व्हाट्सऐप उन लोगों के पास मैसेज भेज रहा है, जिनके फोन हैक हुए थे। ऐसा एक मैसेज प्रियंका गांधी वढेरा को भी मिला है। मतलब साफ है कि व्हाट्सऐप के जरिए प्रियंका गांधी की भी जासूसी हुई है। उन्होंने कहा कि अब लोग कह रहे हैं कि ‘अबकी बार जासूसी सरकार’। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोग भाजपा के लिए एक नया नाम बता रहे हैं कि ‘भारतीय जासूसी पार्टी’। पत्रकारों, नेताओं और एक्टिविस्टों की जासूसी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर सिर्फ  और सिर्फ  सरकार को बेचा जा सकता है, किसी और को नहीं। उन्होंने कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव के दौरान पेगासस स्पाइवेयर से नेताओं, पत्रकारों और एक्टिविस्टों के फोन को टैप किया गया और सरकार को इसकी जानकारी थी। सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि पेगासस के द्वारा कौन-कौन से इंटरनेट, ब्रॉडबैंड नेटवर्क करप्ट कर लिए गए, इसके बारे में भी कांग्रेस को जानकारी है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जासूसी से सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद और राज्य सरकारों तक कोई भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर, यह नेशनल इंटरनेट बैकबोन पर चलता है जो बीएसएनएल और वीएसएनएल चलाती हैं, वहां भी ये पेगासस स्पाइवेयर पाया गया। अगर ऐसा है तो देश के सुप्रीम कोर्ट से लेकर, संसद से लेकर देश की प्रांतीय और देश की सरकार से लेकर कुछ भी बचा नहीं है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने खुलासा किया है कि दुनियाभर में उसके करीब 1400 यूजर्स की इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए जासूसी की गई थी। इसमें भारत के भी कई पत्रकार, नेता और एक्टिविस्ट शामिल हैं।

ममता बोलीं, निजता पर हमला गंभीर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्हाट््सएप के जरिए लोगों की ‘निजता पर हमला’ करने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। सुश्री बनर्जी ने छठ पूजा महोत्सव के बाद संवाददाताओं से कहा कि यदि लोग बिना रिकार्ड किए स्वतंत्र रूप से बातचीत नहीं कर पाते हैं, तो इस देश के लोग किस तरह से आजाद हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल का नेशनल सर्विलांस ओलंपियाड (एनएसओ) किसी के भी व्हाट््सअप के जरिए हुई बातचीत को रिकार्ड कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App