प्रेम पब्लिक स्कूल ने नवाजे होनहार

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

ठियोग  – ठियोग कस्बे के प्रतिष्ठित स्कूलों में एक प्रेम पब्लिक स्कूल ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्यअतिथि एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने भाग लिया जबकि इनके अलावा विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह, डा. बृजेश चौहान सीमा कालेज रोहडू के प्राचार्या ठियोग के प्रतिष्ठित एडवोकेट मदन सिंह ठाकुर एसबीआई के सेवानिवृत प्रबंधक दीपराम शर्मा, एमपीएस फागू के प्रबंधक रमेश खाची, मदन शर्मा के अलावा कई अन्य ने भाग लिया। समारोह में ठियोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय ठाकुर, मदन भी विशेष रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। जिसमें मुख्यरूप से नाटी भागड़ा सोलों सांग व प्ले मुख्य आकर्षक के केंद्र थे। समारोह में अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति से लक्ष्मीनारायण मंदिर हाल में कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। स्कूल के बच्चों ने पहाड़ी नाटियों में ठियोग रो घाटअ के अलावा हाथ काटा पईनी दाचि, जैसे गानों पर खूब डांस किया। समारोह में सबसे पहले स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसके बाद एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तृतियों ने सभी दर्शकों को खुश कर दिया। समारोह में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद स्कूल की प्रधानाचार्या गीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी और सालभर की स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्कूल के बेहतर प्रर्दशन के लिए स्कूल के बच्चों तथा अध्यापकों को बधाई भी दी। मुख्यअतिथि एसडीएम ठियोग ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ाई करने व जीवन में आगे बढ़ने का गुरूमंत्र भी दिया। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन रवि शांडिल ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल पिछले 39 सालों से ठियोग में अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने हमेशा मेधावी छात्र दिए हैं उन्होंने स्कूल के बेहतर परीक्षा परीणाम को लेकर भी अध्यापकों अभिभावकों व बच्चों की मेहनत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रेम पब्लिक स्कूल शैक्षणिक तथा खेल गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है। जिसका श्रेय सभी को जाता है। उन्होंने बच्चों को हमेशा अनुशासन में रहने तथा पढ़ाई की ओर ज्यादा ध्यान देने की भी बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App