फोरेस्ट गार्ड बनने का घटा क्रेज, कम युवाओं ने किया अप्लाई

By: Nov 5th, 2019 12:20 am

 वन वृत्त बिलासपुर में 11 पदों के लिए 2500 युवाओं ने ही दिखाई दिलचस्पी, लास्ट डेट 11 नवंबर तक

बिलासपुर  –फोरेस्ट गार्ड बनने में इस बार बिलासपुर के युवाओं की रुचि कम दिखाई दे रही है। वन वृत्त बिलासपुर के तहत भरे जाने वाले वन रक्षकों के 11 पदों के लिए अभी तक महज 2500 युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से कुछ आवेदनकर्ता दूसरे जिलों के भी बताए जा रहे हैं। वन रक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 11 नवंबर निर्धारित की गई है। इस दिन सुबह दस बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, आठ नवंबर शाम पांच बजे तक आवेदन लेने की ऑफलाइन प्रक्रिया जारी रहेगी। कम आवेदनों का एक कारण वृत्त में वन रक्षकों के कम पद भी माना जा रहा है। गौरतलब है कि 24 अक्तूबर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में युवा कम संख्या में आवेदन करते दिख रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वन वृत्त कार्यालय में ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत महज दस से बारह आवेदन पहंुचे हंै। मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त बिलासपुर आरएस पटियाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वन विभाग बिलासपुर सर्किल की ओर से वन रक्षकों के 11 पद भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 से 23 दिसंबर तक शारीरिक दक्षता प्रक्रिया पूरी की जाएगी व 22 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि फोरेस्ट गार्ड भर्ती का परिणाम 17 से 18 जनवरी तक निकाला जाएगा। बता दें कि वन विभाग की ओर से हिमाचल में वनरक्षकों के 113 पद भरे जाएंगे। इनमें से 18 पद वन वृत्त धर्मशाला, 13 पद वन वृत्त हमीरपुर, 13 पद वन वृत्त कुल्लू, नौ पद वन वृत्त नाहन, नौ पद वन वृत्त रामपुर, छह पद वन वृत्त सोलन, एक पद वाइल्ड लाइफ धर्मशाला, तीन पद वाइल्ड लाइफ शिमला, 11 पद वन वृत्त बिलासपुर, चार पद वन वृत्त मंडी, 13 पद वन वृत्त चंबा और 16 पद वन वृत्त शिमला के तहत वन रक्षकों के भरे जाएगें। इन 113 पदों में से वन वृत्त धर्मशाला में सबसें ज्यादा वन रक्षकों के 18 पदों पर भर्ती होगी, जबिक मंडी वन वृत्त में सबसे कम चार वनरक्षकों के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा शिमला और धर्मशाला वन्य प्राणी वृत्त में चार पद भरे जाएंगे। कुल 113 वनरक्षकों में चार पद वन्य जीव प्राणी वनरक्षकों के शामिल हैं। बहरहाल युवाओं के वन रक्षक बनने का सुनहेरा मौका है। युवा वन रक्षक बनने के लिए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से अप्लाई कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App