बंदलाधार में कल से उड़ान भरेंगे मानव परिंदे

By: Nov 16th, 2019 12:03 am

 बिलासपुर में तीन दिवसीय एक्रो व एक्यूरेसी कंपीटीशन, हवा में कलाबाजियां करेंगे दुनिया भर के 70 पायलट

बिलासपुर  –पैराग्लाइडिंग के बेसिक से लेकर एडवांस (एसआईवी) कोर्स के साथ ही टेंडम ज्वॉय राइड्स के लिए देश-विदेश में अपनी विशेष पहचान बना चुकी बिलासपुर की बंदला टेक ऑफ साइट से 17 से 19 नवंबर तक पायलट पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आएंगे। तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग कंपीटीशन में हिमाचल ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों से भी पायलट हिस्सा लेंगे। साइट को सरकार की अप्रूवल मिलने के बाद पहली बार एक्रो व एक्यूरेसी कंपीटीशन का आयोजन बिलासपुर में होगा। विधायक सुभाष ठाकुर ने हिमाचल पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा निर्मित टेक ऑफ साइट का उद्घाटन कर दिया है। सुभाष ठाकुर की मानें तो बिलासपुर में थल, जल व नभ क्रीड़ाओं के आयोजन के लिए मनमाफिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है। बंदला में जहां पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ प्वाइंट है, तो वहीं गोविंद सागर के किनारे सेफ लैंडिंग के लिए कई लंबे चौड़े मैदान हैं। यहां रविवार से एक्रो कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अनुभवी पायलट हवा में लूप, टंबल, इन्फिनिटी, सैट, जोकर व हेलिको जैसे करतब दिखाते नजर आएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। सुभाष ठाकुर ने बताया कि पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट तक सड़क सुविधा का होना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने बंदला के लोगों का आह्वान किया है कि वे टेक ऑफ प्वाइंट तक सड़क के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाएं। पैराग्लाइडर पायलट बंदला से उड़ान भरकर हवा में करतब दिखाते हुए गोविंद सागर के किनारे लुहणू मैदान में सफल लैंडिंग करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App