बच्चों में अरविंद केजरीवाल ने बांटे मास्क, कहा- पराली जलवाना बंद करें खट्टर-कैप्टन अमरिंदर

By: Nov 1st, 2019 11:22 am

बच्चों को मास्क देते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालदिल्ली के प्रदूषण पर सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए हरियाणा और पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है. खट्टर अंकल और कैप्टन अंकल से भी रिक्वेस्ट करते हैं कि पराली जलना बंद कर दें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में हमने प्रदूषण बहुत कम किया था. मार्च से 10 अक्टूबर तक दिल्ली का आसमान साफ दिख रहा था. दिल्ली में 6 लाख जेनरेटर चलते थे, हमने उसे बंद कर दिया. हजारों ट्रक को दिल्ली के अंदर आने से रोक दिया. हजारों पेड़ लगाए. इस वजह से प्रदूषण कम हुआ था.

कैप्टन और खट्टर अंकल को लिखे लेटर

स्कूली बच्चों को मास्क देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सभी बच्चे मिलकर कैप्टन और खट्टर अंकल को लेटर लिखना, कहना कि अंकल पराली मत जलने दो. अभी हम सिर्फ 50 लाख मास्क बांट रहे हैं. सभी बच्चों को दो मास्क दे रहे हैं. इसको अपने घर जाकर खोलना. ये आपके पैरेंट तय करेंगे कि किसको मास्क की ज्यादा जरूरत है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App