बदलते मौसम ने पहुंचाया अस्पताल

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

कांगो का गहरा-ग्रयोह में खांसी, जुकाम व बुखार ने जकड़े दर्जनों लोग

अवाहदेवी –क्षेत्र में लगातार बदल रहे मौसम ने छोटे बच्चों को बीमार करना शुरू कर दिया है। टीहरा सीएचसी के तहत आने वाले क्षेत्रों में दर्जनों बच्चों व लोगों को तेज बुखार ने जकड़ लिया है। वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीहरा की टीम ने कांगो का गहरा व ग्रयोह क्षेत्र में तेज बुखार वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। गौरतलब है कि सुबह-शाम ठंड और दिन में तेज धूप से मौसम में परिवर्तन आ गया है। इसके चलते अस्पतालों में खांसी, जुकाम व बुखार के अधिक रोगी अपना इलाज करवाने अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। शुष्क हवाओं के चलने से स्किन इन्फेक्शन जैसे मरीज भी काफी बढ़ गए हैं। रोजाना घट-बढ़ रहे तापमान का सबसे अधिक असर छोटे बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है।  इस बारे में सीएचसी टीहरा डा. मयूर ने कहा कि वायरल इन्फेक्शन के चलते यह समस्या आ रही है।  बदलते  मौसम के कारण हमें अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए बाहरी चीजें, तले पदार्थों आदि का  सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खांसी जुखाम व तेज बुखार आदि के लक्षण होते ही तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए डाक्टर की सलाह लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App