बद्दी में सहायक दवा नियंत्रकों की टीम की दबिश

By: Nov 30th, 2019 12:30 am

बीबीएन – राजस्थान के जयपुर से सहायक दवा नियंत्रकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बद्दी स्थित राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण का दौरा किया और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से रू-ब-रू हुए।  इस प्रतिनिधिमंडल में जयपुर के सहायक औषधि नियंत्रक राजकमल छीपा व महेंद्र सिंह शेखावत शामिल रहे। जयपुर के सहायक औषधि नियंत्रकों ने राज्य दवा नियामक की बेहतरीन कार्यप्रणाली की सराहना की और माना कि अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां पर काम का निष्पादन त्वरित ढंग से होता है।  बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के द्वारा राज्यस्थान राज्य के औषधि नियंत्रण विभाग से संबंधित औषधि निर्माताओं के औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 एवं नियमावली-1945 के अनुसार प्रतिदिन के किए जा रहे कार्य का तुलनात्मक रूप से अन्य राज्यों में किए जा रहे कार्यों के अध्ययन ( ऑफलाइन एवं ऑनलाइन) हेतु सहायक औषधि नियंत्रकों की टीम राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंची थी। टीम ने बद्दी स्थित प्रांत कार्यालय में कार्यरत उप-दवा नियंत्रक मनीष कपूर सहित सहायक दवा नियंत्रक, दवा निरीक्षकों के अलावा अन्य कर्मचरियों की कार्यक्षमता का बारीकी से जायजा लिया। टीम ने कार्यालय सहायक दवा नियंत्रकों की टीम ने विभाग की बेहतरीन कार्यक्षमता पर खुशी जाहिर करते हुए वकहा कि इस बारे में राजस्थान सरकार को अवगत कराया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App