बरठीं में चार स्कूल बसों में खामियां

By: Nov 17th, 2019 12:30 am

आरटीओ ने जांचीं 17 गाडि़यां, दस दिन में दूर करने के दिए निर्देश

बिलासपुर-आरटीओ बिलासपुर ने शनिवार को बरठीं में 17 निजी स्कूलों की बसों की इंस्पेक्शन की। इस दौरान चार स्कूल बसों में खामियां पाई गईं। इन बसों में जहां साइड नंबर डिस्पले नहीं किए गए थे, वहीं पैनिक बटन भी गायब थे। इस पर आरटीओ एसके पराशर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इन स्कूलों के मुखियाओं को दस दिन के अंदर अपनी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। इंस्पेक्शन के दौरान बसों में सीसीटीवी, जीपीएस, ड्राइवर का लाइसेंस व बस के डाक्यूमेंट्स इत्यादि जांचे गए। इसके अलावा आरटीओ एसके पराशर ने स्कूल मुखियाओं को समय पर बसों की पासिंग, प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाना, ओवलोडिंग न करना व बस में एक लेडी अटेंडेंट तैनात करने के निर्देश दिए हैं। आरटीओ ने बताया कि इंस्पेक्शन व रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित की गई बैठक के दौरान चार स्कूलों के मुखिया नदारद रहे व अपनी जगह टीचरों को भेज दिया। यह बिलकुल सहन नहीं किया जाएगा। सभी स्कूल मुखियाओं की उपस्थित दर्ज करवाना अनिवार्य है। आरटीओ ने बताया कि शनिवार को बरठीं के एक निजी स्कूल में चलाए गए इंस्पेक्शन अभियान के बाद रोड सेफ्टी को लेकर एक अहम बैठक भी आयोजित की गई। इसमें आरटीओ एसके पराशर ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को अपने स्तर पर एक नोडल आफिसर रोड सेफ्टी और मास्टर ट्रेनर रोड सेफ्टी भी तैनात करने के निर्देश पारित किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App