बांग्लादेश के पूर्व कप्तान का दावा- पिंक बॉल से शमी-उमेश को मिलेगी मदद

By: Nov 18th, 2019 3:22 pm

Mohammed Shamiबांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि मेजबान टीम को शुक्रवार से कोलकाता में शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद से फायदा होगा. बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले अमीनुल ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना 1970 और 1980 के दशक के वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से की.अमीनुल ने पीटीआई को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘जिस तरह से हमने (मोहम्मद) शमी, ईशांत (शर्मा) और (उमेश) यादव की तेज गेंदबाजी में विविधता देखी है उससे उन्हें गुलाबी गेंद से काफी फायदा मिलेगा. आप जहां भी खेलते हैं, आपको शाम को वह अतिरिक्त हवा का साथ मिलता है. भारत इसका भरपूर फायदा उठाएगा.’बांग्लादेश के डेब्यू टेस्ट (साल 2000) में भारत के खिलाफ 145 रनों की पारी खेलने वाले 51 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘इससे पहले हमने अनिल कुंबले की अगुवाई वाली भारत की स्पिन गेंदबाजी को देखा है, लेकिन अब समय तेज गेंदबाजों का है. यह भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव है. उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है, यह वैसा ही है जैसे एक जमाने में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पूरी दुनिया में हावी थे.’ 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App