बाइकर्स की मनमानी नहीं चलेगी

By: Nov 22nd, 2019 12:02 am

पंचकूला – अब पुलिस की खैर नहीं अगर पुलिसिया धौंस में बाइक चलाई तो। पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिंह भौरिया द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में अपराधों की समीक्षा को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक व प्रबंधक थाना शामिल हुए। मीटिंग के दौरान भौरिया सख्त मुड़ में नजर आए, उन्होंने सभी प्रबंधक थाना को आदेश दिए कि आपके क्षेत्र में पटाखे बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलें आज के बाद नजर नहीं आनी चाहिएं। सभी बुलेट मोटरसाइकिल चालक जिन्होंने अपनी मोटरसाइकिलों में पटाखे या किसी ओर तरीके का कोई ध्वनि यंत्र लगवाया है, उनके चालान करने के साथ-साथ एक महीने के लिए उनकी मोटरसाइकिलों को थाने में बंद कर लिया जाए। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी बख्शा न जाए और उनके भी यातायात अधिनियम के तहत चालान किए जाएं। इसके बाद उन्होंने सख्ती के साथ सभी को आदेश दिए कि अपने अधीन सभी कर्मचारियों को भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करने के बारे में बताएं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि वर्दीधारी कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी यातायात नियमों की अवहेलना करता है, तो तुरंत उसकी फोटो या वीडियो करनाल पुलिस की व्हाट्सऐप नंबर 85708.85704 पर साझा करें। पुलिस कर्मचारी की बिना हेल्मेट फोटो भेजने वाले को 1000 रुपए उनके द्वारा इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। उन्होंनें कहा कि यदि आपके आसपास कोई बुलेट से पटाखे बजाता है तो उसकी भी वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर करनाल पुलिस की व्हाट्सऐप नंबर पर भेजें। इसके साथ ही भौरिया द्वारा जिलावासियों नारकोटीक नशे का कारोबार करने वालों, अवैध खुर्दे चलाने वालों और सटृटा खेलने व खिलवाने वालों के बारे में भी सुचना, वीडियो और फोटो करनाल पुलिस के व्हाट्सऐप नंबर 85708.85704 पर साझा करने के लिए कहा। सपी साहब ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की सभी पीसीआर व राइडरों को मुस्तैदी से ड्युटी करने के बारे में ब्रीफ  करें। सभी प्रबंधक थाना अपने क्षेत्र में समय-समय पर नाकाबंदी करके वाहनों व संदिग्धों की चैकिंग करें, अपने क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर जरूरी कार्यवाही करें। अपने थाना के मुंशी व स्टाफ  को कहें कि अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करें, किसी भी समय उच्च अधिकारी अपके कार्य की जांच कर सकते हैं और कोतही की सुरत में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App