बिजली की आंख-मिचौनी से बनीखेत के लोग परेशान

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

बनीखेत –कस्बे में बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों को मुश्किल में डालकर रख दिया है। शुक्रवार को भी दिन भर बिजली की आंख-मिचौनी रहने से लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। हालांकि बिजली बोर्ड लाइन में फाल्ट को इसकी वजह बता रहा है। समाचार लिखे जाने तक बिजली की आंख- मिचौनी का दौर जारी था। कस्बे के लोगों का कहना है कि जाडे़ की पहली बारिश ने बिजली बोर्ड के बेहतर प्रबंधों के दावों की पोल खोल के रख दी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में ही अगर बिजली व्यवस्था का यह आलम है तो आगामी दिनों में भारी बर्फबारी होने पर हालात और भी बिगड़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि कस्बे में बिजली की आंख-मिचौनी से जहां कारोबार प्रभावित हो रहा है वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है, जिनकी सालाना परीक्षाएं सिर पर हैं। उन्होंने बिजली बोर्ड प्रबंधन से समस्या का स्थायी हल कर राहत पहंुचाने की गुहार लगाई है। उधर, बिजली बोर्ड डलहौजी मंडल के एक्सईएन राजीव ठाकुर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण समस्या पेश आई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में उपभोक्ताओं को ऐसी समस्या न झेलनी पडे़ इसको लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App