बिजली बंद

By: Nov 14th, 2019 12:10 am

कुल्लू। गुरुवार 14  से लेकर 16 नवंबर तक विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी। गुरुवार को ट्रक यूनियन, गुरुद्वारा, गड़सा रोड, भूंतर के समस्त बैंक, मेन बाजार भुतंर सहित बड़ा भूइंन, अंबेडकर नगर, हाई स्कूल, हाथीथान, हरी-हर होस्पीटल, जिया, छरौड़नाला, नरोगी, बढ़ोगी, चौंग, जलूग्रां, शाट, छमाहण, बिजली महादेव, भ्रैण, धारा, रतोचा में बिजली बंद रहेगी। 15 नवंबर को औद्योगिक क्षेत्र शमशी, जिया, माहौल चौक, अंगोरा फार्म, इंडियन ऑयल, सब्जी मंडी, संध्या पेलेस, नाग मंदिर के सारा इलाके में भी बिजली गुल रहेगी। 16 नवंबर को मणिकर्ण चौक, शमशी, तेगूबेहड़, जमोट, गदौरी, अप्पर मौहल में बिजली बंद रहेगी।  सहायक अधिशाषी अभियंता आयुष मिन्हास ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

कुल्लू।  विद्युत विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 11केवी खराहल फीडर की मरम्मत के चलते आगामी 15 नवंबर को शांग्रीबाग, चोकिडोभी तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह दस  से सायं पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

मनाली – विद्युत उपमंडल मनाली दो के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता मुंशी राम ने बताया कि विद्युत उपमंडल मनाली दो  के अंतरर्गत 11केवी ताप विद्युत लाइन में आवश्यक रख रखाब  व मरम्मत हेतु 15 नवंबर को गांव सोलंग , कुलंग, पलचान, कोठी , जगतसुख, छनाला, भनारा , शामीनाला के साथ लगते क्षेत्रों में सुबह नौ  शाम पांच बजे तक से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  उन्होंने बताया कि इसी तरह 16 नवंबर को  गांव वुरुआ, वश्ष्ठि , बाहंग, गौशाल, शनाग, मझाच , समाहन के लगते क्षेत्रों में नौ से शाम पांच बजे तक से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 18 नवंबर को गांव अलेउ, झाडंग, चिचोगा, प्रीणी, हामटा, सेथन, शुरू के साथ लगते क्षेत्रों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित दिन में मौस खराब या बारिश रहती है तो अगले दिन कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App