बिजली बोर्ड के झटकों से सकते में शहरवासी

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

 सोलन शहर में बार-बार लग रहे कटों से हो रही परेशानी, बोर्ड भी नहीं ढूंढ पाया फॉल्ट

सोलन  –सोलन वासी दो दिन से बिजली के झटकों से सकते में है। बार-बार लग रहे बिजली के अघोषित कटों से सर्द मौसम में बोर्ड ने शहरवासियों के सिर में दर्द पैदा कर लिया है। आलम यह है कि बोर्ड द्वारा सोमवार को पूर्व निर्धारित एक दिवसीय पावर कट लगाया गया। तय समय के तहत ही सुबह नौ बजे कट लग गया और सायं पौने पांच बजे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। लेकिन तब से ही अघोषित कट लगने से सिलसिला निरंतर जारी है। यहां तक की रात करीब आठ बजे तक पांच से छह बार बिजली आती और जाती रही। इस कारण लोगों एवं निजी कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार को भी तड़के ही यह सिलसिला दोबारा शुरू हो गया। सबसे पहला कट सुबह नौ बजे लगा और आंख-मिचौली का खेल 10 बजे तक चलता रहा। यह दौर यहां भी नहीं रुका और दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक बिजली का आना व जाना लगा रहा। बताया जा रहा है कि फीडर नंबर एक में कोई फॉल्ट आ गया है, जिससे ढुंढने में फिलहाल बिजली बोर्ड नाकाम रहा है। हालांकि बोर्ड के सभी आला अधिकारी भी दिनभर मुस्तैद रहे। अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड सोलन ई. एसके सैन ने कहा कि फीडर नंबर एक में कहीं छोटा सा फॉल्ट आ गया है। जिसका फिलहाल पता नहीं चल पाया था। बोर्ड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द फॉल्ट ढूंढ कर लोगों को हर समय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रखी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App