बिन बोलया… सब किछ जानदा

By: Nov 13th, 2019 12:27 am

 नाहन के श्री दशमेश अस्थान गुरुद्वारा में चंडीगढ़ से पहुंचे रागी जत्थे ने निहाल की संगत

नाहन –12 नवंबर- सिखों केे प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को जिला सिरमौर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान में जहां भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं पांवटा साहिब व राजगढ़ के बड़ू साहिब स्थित गुरुद्वारे में भी आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सिरमौर के नाहन, पांवटा साहिब व बड़ू साहिब के अलावा सराहां को दुल्हन की तरह रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। नाहन स्थित गुरुद्वारे में इस दौरान छह दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार देर शाम पंज प्यारों की अगवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों की पालकी में सजे वाहन पर सुशोभित कर गुरुद्वारा से नगर कीर्तन आरंभ किया गया जो कालीस्थान मंदिर, चौगान नाहन, नया बाजार, कॉ-आपरेटिव बैंक, यशवंत चौक, मालरोड, पक्का टैंक, कच्चा टैंक, वाल्मीकि नगर होते हुए मोहल्ला गोबिंदगढ़ से गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब में देर शाम संपन्न हुआ। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह ने अपने संबोधन में गुरु नानक देव महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जानकारी देते हुए आयोजक रघुवीर सिंह, अवकाश सिंह, पप्पू सिंह, अरविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि 10 नवंबर से गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब शुरू किए गए थे, जिसका मंगलवार को 10 बजे भोग डाला गया। इसके अलावा पिछले 25 दिनों से आयोजित प्रभात फेरी की समाप्ति हुई। इसके उपरांत गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को 10 बजे से दो बजे तक कीर्तन दरबार एवं विशाल लंगर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब के हजुरी रागी गुरमीत सिंह व लक्ष्मण सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इसके उपरांत चंडीगढ़ से पहुंचा रागी जत्थी बीबी किरणदीप कौर ने संगत को शब्द गायन करवाए। इस दौरान लायंस क्लब नाहन एवं इन्नरव्हील क्लब नाहन ने संगतों के लिए स्टॉल लगाकर सेवा की। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन चौगान मैदान में किया जाएगा, जबकि 15 नवंबर को घोड़ सवारी समेत पांवटा साहिब से नगर कीर्तन गुरुद्वारा नाहन साहिब पहुंचेगा।

रस्साकशी में छठी आईआरबी टीम बनी विजेता

गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित मोहल्ला गोबिंदगढ़ ने चौगान मैदान में रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें जेल पुलिस, छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं, फोरेस्ट विभाग व मोहल्ला गोबिंदगढ़ की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि प्रीतम कौर एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह ने शिरकत की। इस दौरान प्रथम मुकाबला छठी आईआरबी व जेल पुलिस के बीच खेला गया, जिसमें छठी आईआरबी की टीम विजेता रही। इसके बाद फोरेस्ट विभाग व मोहल्ला गोबिंदगढ़ की टीमों बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मोहल्ला गोबिंदगढ़ की टीम विजेता रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला मोहल्ला गोबिंदगढ़ व छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुआं के बीच खेला गया, जिसमें छठी आईआरबी की टीम प्रतियोगिता की विजेता रही। इस दौरान विजेता व उपविजेता टीम को मुख्यातिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App