बिलासपुर में मेडल पहनाकर नवाजे खिलाड़ी

By: Nov 11th, 2019 12:30 am

लुहणू मैदान में चल रही तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स में विधायक रामलाल ठाकुर ने की शिरकत

बिलासपुर – बिलासपुर में लुहणू मैदान में चल रही तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स में दूसरे दिन नयना देवी क्षेत्र से विधायक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मास्टर गेम्स में भाग ले रहे सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में रामलाल ठाकुर ने कहा बिलासपुर जिला में तीन तरह की खेलों से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जिन्हें आने वाले समय में और ज्यादा सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने प्रदेशभर से आए खिलाडि़यों से आह्वान किया कि अपना दमखम दिखाने में कोई कमी न रखें, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को एक नई प्रेरणा और दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारा युवा इस समय बुरी तरह से नशे की चपेट में जकड़ता जा रहा है, जिसके लिए मास्टर गेम एक प्रेरणा स्त्रोत बन सकती है। उन्होंने अपने समय की खेलों के बारे में भी अपने अनुभव सभी खिलाडि़यों से साझा किए।  रामलाल ठाकुर ने इस दौरान हॉकी के मैच का भी आनंद उठाया और प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता खिलाडि़यों को मेडल पहनकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार, आयोजन सचिव एवं राज्य महासचिव तेजस्वी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें विधायक रामलाल ठाकुर को टोपी और शॉल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतुलयम होम्स ग्रुप के प्रतिनिधि राजेश चौधरी, पूर्व नगर पार्षद संतोष मिश्रा,पूर्व हॉकी संघ के राजसचिव सुरेंद्र पाल दास, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी श्याम कौंडल सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App