बिलासपुर में साहस दिखाने उतरे दुनिया के 57 जांबाज

By: Nov 18th, 2019 12:05 am

बिलासपुर –बिलासपुर की बंदलाधार पर पहली बार आयोजित हो रही एक्रो-एकुरेसी प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। रविवार को खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पायलटों को हरी झंडी दिखाकर किया। जिला में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से 57 अनुभवी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हिमाचल पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सचिव मनोज शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि बिलासपुर में इंडियन एक्रो एंड एकुरेसी कंपीटिशन 17 से 19 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम, लेह-लद्दाख व उत्तराखंड के साथ नेपाल, तुर्की व ऑस्ट्रेलिया के कुल 57 अनुभवी पैराग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं। एक्रो कंपीटिशन में पायलट बंदला से टेक ऑफ  करने के बाद हवा में सैट, लूप, टंबल, स्पायरल डाइव व हेलिको जैसे हैरत अंगेज करतब दिखाकर गोविंद सागर के किनारे लैंडिंग कर रहे हैं। वहीं, लुहणू मैदान पर बनाए गए स्पॉट के साथ ही गोविंदसागर के बीचोंबीच तैयार की गई जैटी पर लैंडिंग करके वे एकुरेसी का प्रदर्शन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App