बीमा कंपनी ने गोद लिया नेईनेटी गांव-स्कूल

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

समारोह में बतौर मुख्यातिथि  शिरकत कर सांसद सुरेश कश्यप ने सराहे यूनाइटेड इंडिया के प्रयास

राजगढ़ –कंपनी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा अपने मंडलीय कार्यालय शिमला के सौजन्य से राजगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत नेईनेटी तथा स्थानीय हाई स्कूल को कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत एक सादे एवं आकर्षक समारोह में गोद  लिया गया।  इस मौके पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि विधायक रीना कश्यप, भाजपा व प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद ने इस मौके पर अपने संबोधन में यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी औद्योगिक घरानों को अपने लाभांश का कुछ हिस्सा स्थानीय क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों पर व्यय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कोई भी उद्योग इत्यादि नहीं है और जिस प्रकार यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी द्वारा नेईनेटी को गोद लिया है वह अपने आप में एक अनूठी पहल है। उन्होंने इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी की ओर से गोद लिए गांव नेईनेटी को एक टोमेटो सॉस मशीन, पांच सिलाई मशीनें, 30 वाट की 22 सोलर लाइटें, एक वाटर पू्रफ टेंट, तीन केंट वाटर प्योरिफाइर व स्कूल को पांच कम्प्यूटर फर्नीचर सहित एक प्रिंटर, कबड्डी मेट्स, तीन कैरम बोर्ड्स, तीन वालीबाल एवं वालीबाल नेट्स, तीन जोड़ी बैडमिंटन एवं नेट्स, 80 स्कूल बैग्स, माइक, एंप्लीफायर एवं साउंड सिस्टम आदि आबंटित किए। कंपनी के उपमहाप्रबंधक दिलीप कुमार बुवा और क्षेत्रीय प्रबंधक गीता आनंद ने यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों बारे जानकारी दी और बताया कि वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 16,385 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया है। भारत सरकार की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत कंपनी समय-समय पर समाज के पिछड़े क्षेत्रों के विकास में आर्थिक योगदान देती आ रही है। यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा इस वर्ष दो गांवों एवं सात स्कूलों को गोद लिया गया और प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं स्कूल में आधारभूत ढांचा के विकास के लिए 15 लाख प्रति गांव व दो लाख की राशि प्रति स्कूल वितरित की जा रही है। इससे पहले कंवर प्रदीप सिंह, सदस्य प्रदेश परिवहन विकास एवं सड़क सुरक्षा परिषद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा नेईनेटी गांव को गोद लेने के लिए यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान मीरा देवी, कंपनी की वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक संगीता बाली, प्रबंधक बीएम भारती, एसएमसी के सदस्य सहित नेईनेटी गांव के अन्य लोग भी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत स्कूल प्रांगण में किया गया व सभी स्कूली बच्चों को मिठाई बांटी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App