बैंक डाका…नाबालिग ने कबूला जुर्म

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

आज चिल्ड्रन वेलफेयर कोर्ट में किया जाएगा पेश; पुलिस के सामने किए कई खुलासे, परिजनों को सौंपा

घुमारवीं –दधोल चौक पर दो बैंकों के ताले तोड़ने के मामले में पुलिस के समक्ष संदिग्ध नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस इस नाबालिग को अब चिल्ड्रन वेलफेयर कोर्ट में पेश करेगी। नाबालिग ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं, जिसमें एक अन्य चोरी की बात भी कबूली है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस इसमें फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने की है। जानकारी के मुताबिक भराड़ी थाना के तहत दधोल चौक पर टूटे दो बैंकों के तालों की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस की मददगार साबित हुई है। यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। फुटेज में नाबालिग युवक का चेहरा दिखाई दे रहा था, जिसकी बदौलत पुलिस ने इस नाबालिग को ट्रेस कर लिया था। इसके बाद नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। नाबालिग ने इसके अलावा कई खुलासे भी किए हैं। नाबालिग युवक को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया था, जिसे अब सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताते चलें कि भराड़ी थाना के तहत चोरों ने दधोल (पडयालग) चौक पर स्थित दो बैंकों के ताले तोड़ दिए। चोर बैंक के भीतर भी घुस गए, लेकिन चोरी करने में असफल रहे। एक बैंक में स्ट्रांग रूम तथा दूसरे बैंक में लोहे की ग्रिल होने के कारण चोर चोरी करने में असफल रहे। चोरी की घटना का पता लोगों को शनिवार सुबह चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हर पहलू की बारीकी से छानबीन की थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App