बोर्ड पर लिखें, क्या राशन मिल रहा

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

खाद्य आपूर्ति विभाग ने डिपोधारकों को जारी किए निर्देश

शिमला – प्रदेश के डिपुओं के नोटिस बोर्ड पर यह साफ तौर पर लिखा जाएगा कि डिपो में क्या-क्या मिल रहा है और क्या इस डिपो में उपलब्ध नहीं है। अब यह लिखना अनिवार्य होगा। खाद्य आपूर्ति द्वारा ये निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिमला से यह मुहिम शुरू हो रही है। इसके लिए इसे सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे, जिसके बाद अन्य जिलों में भी यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य वस्तुओं के स्टॉक के बारे सार्वजनिक सूचना पट्टिका पर अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह भी साफ किया है कि डिपो धारकों को थोक भंडार से प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में राशन उठाना सुनिश्चित करना जरूरी है। विभाग द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता एवं वितरण प्रणाली बारे समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में राशन उठाना सुनिश्चित किया जाए। फिलहाल इन निर्देशों को लेकर जिला शिमला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक भी पिछले माह आयोजित हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 18 लाख उपभोक्ता हैं। अभी जिला शिमला के आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्तमान में जिला शिमला में 1 लाख 95 हजार 512 राशन कार्ड धारक हैं। इसके अंतर्गत 8 लाख 11 हजार 841 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विभाग ने ये भी निर्देश दिए हैं कि दुर्गम क्षेत्रों सहित जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ, मिट्टी का तेल व गैस की आपूर्ति की जाए। इसमें अभी दालों का भी अटका कोटा भी जारी किया जा रहा है, जिसमें दो दालों का चयन जल्द किया जाने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App