भारतीय स्टेट बैंक आज से एफडी पर कम देगा ब्याज

By: Nov 1st, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – पहली नवंबर से ऐसा बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। शुक्रवार से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी को देखते हुए बैंक डिपोजिट और फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर ब्याज कम कर दिया है। अब एक लाख रुपए तक के बैंक डिपोजिट पर 3.50 फीसदी की जगह 3.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ये नई ब्याज दरें शुक्रवार से लागू हो जाएंगी। एसबीआई बैंक ने बैंक डिपोजिट के अलावा टर्म डिपोजिट और बल्क डिपोजिट पर भी ब्याज दरें क्रमशः 10 बेसिस प्वाइंट और 30 बेसिस प्वाइंट घटा दी हैं। ये नई दर एक से दो साल तक के टर्म डिपोजिट पर लागू होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App