भारत और अमरिका के रक्षा सहयोग बढाने पर चर्चा

By: Nov 17th, 2019 1:16 pm

नई दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बैंकाक में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक – प्‍लस (एडीएमएम-प्‍लस) के दौरान अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्‍पर से मुलाकात की और स्थानीय सुरक्षा तथा रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों के बारे में चर्चा की। श्री सिंह ने भारत और अमरिका के बीच बढ़‍ते संबंधों पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा एवं सुरक्षा, अर्थव्‍यवस्‍था, ऊर्जा, आतंकवाद से निपटने और आम लोगों के बीच संबंधों सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भारत-प्रशांत क्षेत्र में संबंध मजबूत हो रहे हैं । भारत की दृष्टि में भारत-प्रशांत एक ऐसा क्षेत्र होना चाहिए, जो कानून-सम्‍मत व्‍यवस्‍था द्वारा समर्थित तथा सार्वभौमिकता एवं प्रादेशिक एकता के प्रति सम्‍मान सहित एक स्‍वतंत्र एवं मुक्‍त, शांतिपूर्ण, समृद्ध और समावेशी हो। भारत-प्रशांत के बारे में भारत के दृष्टिकोण पर दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्‍ट्र संघ केन्द्रित हैंं। दोनों देश संयुक्त युद्धाभ्‍यास जैसे समुद्री सुरक्षा सहित, मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) संचालन और समुद्री जागरूकता जैसे क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक सकारात्मक माहौल में सम्‍पन्‍न हुई। दोनों मंत्री अगले महीने वाशिंगटन में होने वाली वार्ता को लेकर आशान्वित हैं। श्री सिंह ने ट्वीट कर अमरिका के रक्षा मंत्री के साथ अपनी बैठक को उत्कृष्ट बताया। उन्‍होंने कहा, ‘ हमने भारत और अमरीका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों के बारे में चर्चा की। ’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App