भारत vs बांग्लादेश T-20: साइक्लोन के अलर्ट के बीच क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी

By: Nov 7th, 2019 11:08 am

SCA stadium (Twitter)भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी-20 मैच में भारत को मात दे बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. राजकोट में मौसम पूरी तरह साफ है. मैच शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. चक्रवात ‘महा’ का शहर के मौसम पर कोई असर नही है.सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (@saucricket) ने ट्वीट कर बताया है कि फिलहाल यहां का मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल हैं. पूरा स्टेडियम धूप से नहाया हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि ‘महा’ पोरबंदर और दीव के बीच गुरुवार तड़के ‘चक्रवातीय तूफान’ के रूप में गुजरात के तट से टकराएगा. माना जा रहा है कि शहर के बाहरी हिस्से में स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मैच समय से शुरू होगा.भारत के पास इस सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी मौका है. भारत इस मैच में अगर जीत हासिल कर लेता है, तो 10 तारीख को नागपुर में होने वाला तीसरा मैच रोमांचक हो जाएगा. लेकिन भारत को वापसी के लिए इस मैच में हर क्षेत्र में संतुलित प्रदर्शन करना होगा. पहले मैच में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे थे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App