मंत्री सरवीण चौधरी ने नवाजे मेधावी

By: Nov 29th, 2019 12:20 am

स्प्रिंग डेल स्कूल बंडी में वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

धर्मशाला, शाहवपुर, रैत – शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नई योजनाएं भी आरंभ की गई है। इस समय प्रदेश में उच्च स्तर तक शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान है।  सभी शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ  उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं व शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। इस वर्ष शिक्षा के लिए 7598 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। सरवीण चौधरी ने स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल बंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलों में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व होता है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल के संपर्क मार्ग के लिए 1.50 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहरी विकास मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। सरवीण चौधरी ने मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App