महाराष्ट्र पर पवार ने और बढ़ाया सस्पेंस

By: Nov 19th, 2019 12:08 am

नई दिल्ली – महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कहा जा रहा था कि सोमवार को शरद पवार की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कुछ रास्ता निकलेगा, लेकिन बात बनने की बजाय उलझती दिख रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 50 मिनट की मीटिंग के बाद पवार ने यह कहकर सस्पेंस और गहरा कर दिया कि हमारे बीच सरकार बनाने पर कोई बात ही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैंने सोनिया गांधी को सिर्फ  राज्य के हालात के बारे में ब्रीफिंग दी। उनके इस बयान से शिवसेना को झटका लग सकता है, जो लगातार एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार गठन की बात कर रही है। शरद पवार ने यहां तक कहा कि शिवसेना के साथ किसी तरह के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बात नहीं हुई है। यही नहीं, उन्होंने शिवसेना को सरकार बनाने पर भरोसा देने की बात पर भी कुछ कहने से इनकार कर दिया। उनकी बात से साफ है कि आने वाले कुछ और दिनों तक महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची का दौर जारी रह सकता है। शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से 170 विधायकों के समर्थन को लेकर भी शरद पवार ने कहा कि इस बारे में उनसे ही पूछें। शरद पवार ने यह कहकर भी सस्पेंस बढ़ा दिया कि हम इस मसले पर अन्य सहयोगी दलों से भी बात करेंगे। पवार ने कहा कि ये खबरें थीं कि कांग्रेस और एनसीपी ही मिलकर बात करते हैं। ऐसे में हम स्वाभिमान पक्ष के राजू शेट्टी, समाजवादी पार्टी और अन्य दलों को भी भरोसे में लेंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को प्रदेश की ब्रीफिंग देने का काम किया। इसके अलावा किसी मुद्दे पर हमने बात नहीं की। हालांकि हम इस परिस्थिति पर ध्यान रखेंगे और दोनों पार्टियों के कुछ सीनियर लोगों की राय लेने का प्रयास करेंगे। इसके बाद आगे की राय बनाएंगे। गौरतलब है कि सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले ही शरद पवार ने एक टिप्पणी कर सस्पेंस बढ़ा दिया था कि एनसीपी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। इसके अलावा भाजपा और शिवसेना साथ में लड़े थे, जिन्हें जनादेश मिला है। ऐसे में भाजपा और शिवसेना से ही पूछा जाना चाहिए कि वे सरकार बनाने के लिए क्या कर रहे हैं। हम अपनी राजनीति करेंगे।

आठवले ने पेश किया भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार के गठन का मसौदा

भाजपा के साथ एनडीए का हिस्सा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ  इंडिया के नेता रामदास आठवले ने शिवसेना के साथ सहमति का फार्र्मुला पेश किया है। आठवले ने कहा कि मैंने संजय राउत से बात की और तीन साल भाजपा और दो साल शिवसेना के सीएम का फार्मुला पेश किया। आठवले ने बताया कि संजय राउत ने कहा है कि यदि भाजपा इस पर राजी होती है तो हम सोचेंगे। मैं अब भाजपा से बात करूंगा। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App