महाराष्ट्र में पलटी बाजी के बाद क्या बोले एनसीपी हिमाचल के अध्यक्ष डोगरा…

By: Nov 23rd, 2019 12:25 pm

महाराष्ट्र में एनसीपी और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार के गठन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिमाचल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने दोनों पार्टियों को बधाई दी है। डोगरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष  नेतृत्व के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ साथ सारे शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा है कि जिस तरह यह गठबंधन हुआ है, उसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम पूरे देश में देखने को मिलेंगे। डोगरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी बधाई दी है और उन्होंने कहा कि एनसीपी ने गठबंधन करके अपना दायित्व निभा दिया है। भविष्य में हिमाचल सरकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ किस तरह के संबंध रखती है, यह भी देखना होगा। उन्हें आशा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र एनसीपी और भाजपा के गठबंधन को देखते हुए हिमाचल में भी इस पार्टी के साथ सही तालमेल बनाकर कार्य करेंगे। डोगरा ने कहा जिस तरह महाराष्ट्र एवं केंद्र सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना जलवा दिखाया है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पांच दलों का एलाइंस खत्म कर केवल दो एलाइंस को एक सूत्र में बांधकर जो महाराष्ट्र में सरकार बनाई है, यह पूरे 5 साल तक काम करेगी। अगर पांच दल मिलकर सरकार बनाते, तो शायद यह सरकार चंद दिनों की मेहमान होती। बहरहाल, हिमाचल भाजपा के कई नेता प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा को इस गठबंधन पर सुबह से ही बधाई देने में लगे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App