महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सुलभ हुआ व्यापार मेला

By: Nov 21st, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 39जी भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2019 में व्यापार के साथ-साथ समाजसेवा के भी कई अनूठे कार्यक्रम चल रहे हैं। ओएनजीसी लिमिटेड और आईटीपीओ के सहयोग से सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम किए हैं। ‘मिशन एएए’ के अंतर्गत मेला स्थल के महिला शौचालयों  के बाहर सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिसके माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं मासिक धर्म की आकस्मिक आवश्यकता के दौरान हमारी स्वयसेविका द्वारा नैपकिन प्राप्त कर सकें और उन्हें विशेष जरूरतों के चलते कोई असुविधा न हो। इसी के साथ व्यापार मेले के 39 वर्षों के इतिहास का यह चौथा मौका है, जब बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा को देखते हुए मेला परिसर में विश्राम गृह बनाया गया है। पिछली बार की तरह इस साल भी मेला देखने आए बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए प्रगति मैदान के गेट नं.एक पर विश्राम गृह बनाया गया है, जहां उनकी सुविधा के लिए निःशुल्क चाय, पानी, कॉफी, फुट मसाजर मशीन और चार ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन देने के पीछे हमारी यह सोच है कि ऐसी सुविधाओं के कारण महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह घर के बाहर निकलने में सहजता महसूस करेंगी। ओएनजीसी के सहयोग से इस मिशन को आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले मेलें में ऐसी सुविधाएं महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है।                                                                                                                                                          


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App