महिला पर दराट से हमला, मामला दर्ज

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

राजगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में महिला घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

नेरचौक –उपमंडल बल्ह के राजगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार चुआड़ी निवासी हुकमू देवी ने थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके घर के साथ लगती मलकीत जमीन को लेकर परिवार के ही सदस्यों के साथ विवाद चला हुआ है। जिस पर राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही भी की गई थी, लेकिन दोनों पक्षों के सहमति न बन पाने के चलते राजस्व विभाग द्वारा जमीन को खाली रखने के आदेश दिए गए था, लेकिन दूसरी पार्टी ने जमीन पर खुदाई कर गोशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिसपर उसने उन्होंने राजस्व विभाग के आदेशानुसार जमीन पर कोई भी कार्य नहीं कर सकने बारे उन्हें अवगत करवाया, लेकिन बुधवार को आरोपी अचानक मारपीट पर उतर आए और अचानक दराट से हमला कर बाजू व टांग पर दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जमीनी विवाद के चलते हुए लड़ाई झगड़े में एक महिला घायल हो गई है,  जो कि लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में उपचाराधीन है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App