मां जयंती के दर उमड़ा महासैलाब

By: Nov 11th, 2019 12:30 am

पंचभीष्म मेले के तीसरे दिन 30 हजार भक्तों ने नवाया शीश, मां के जयकारों से गूंजा मंदिर

कागड़ा – पंचभीष्म मेले के रविवार को तीसरे दिन जयंती माता मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। मेले के रविवार को तीसरे दिन छुट्टी होने के चलते  लगभग तीस हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर पहुंचकर शीश झुकाया। सुबह चार बजे जैसे ही मंदिर के कपाट खुले यात्री माता के दर्शनों को पहुंचने लगे और पूरा दिन माता के दर्शनों को भीड़ उमड़ी रही। उम्मीद से ज्यादा उमड़ी भीड़ को काबू पाने के लिए हालांकि पुलिस को स्थानीय युवाओं का सहयोग मिलता रहा, लेकिन इसके बावजूद भी कई बार धक्का मुक्की होती रही। मेले के दौरान पांच दीये मां के दरबार में पांच दिन तक अखंड जलेंगे। मेले के दौरान जयंती माता रोड पर अलग-अलग प्रकार के लंगर लगाए गए थे, जिसमें कड़ी, राजमाश की दाल, जलेबी, पकौड़े, चाय व आदि अन्य चीजों के लंगर लगाए गए थे। मेलों के दौरान कांगड़ा ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी श्रद्धालु भी मंदिर में पहुंच

रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App