मैन्युफेक्चरिंग में अक्तूबर में सबसे कम वृद्धि

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

सितंबर में ग्रोथ रेट 51.14 प्रतिशत, पिछले महीने दर 50.6 फीसदी तक पहुंची

धर्मशाला – हिमालय राज्यों में से सबसे पहली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट सात व आठ नवंबर को हिमाचल में आयोजित की जा रही है। सरकार द्वारा हिमाचल में एग्रो बिजनेस, फूड प्रोसेसिंग एंड पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी, मैन्युफेक्चरिंग एंड फार्मास्यूटिकल, टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी एंड सिविल एविशेन, हाइड्रो एंड रेन्यूल एनर्जी, वेलनेस, हैल्थ केयर एंड आयूष, हाउसिंग अरबन डिवेलपमेंट, ट्रांसपोर्ट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और स्किल डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट रखे गए हैं। प्रदेश में सबसे महत्त्वपूर्ण मैन्युफेक्चरिंग एंड फार्मास्यूटिकल में काफी संभावनाएं हैं, लेकिन मैन्युफेक्चरिंग में अक्तूबर में दो साल में सबसे कम ग्रोथ दर्ज की गई है। सितंबर में ग्रोथ रेट 51.14 प्रतिशत थी, जो कि अक्तूबर में गिरकर 50.6 प्रतिशत तक पहुंच गई। हालांकि इंडिया के मानकों के तहत 50 प्रतिशत से अधिक ग्रोथ रहना सही माना जाता है, लेकिन पिछले दो वर्षों में इस वर्ष अक्तूबर में सबसे कम ग्रोथ आंकी गई है। फार्मास्यूटिकल में समस्त एशिया में सबसे अधिक संभावनाएं हैं, जिसमें हिमाचल में काफी स्कोप है। जर्मनी फार्मास्यूटिकल विश्व भर में नंबर वन पर काबिज है। इसके चलते जनू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ जर्मनी का दौरा किया था। इस दौरान जर्मनी की कंपनियां हिमाचल में आयुर्वेद, जीनोमिक्स और कृषि जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए तैयार हैं। दोनों ने एमओयू भी साइन किए थे। हालांकि अब तक एमओयू के तहत प्रदेश में कोई भी कार्य शुरू नहीं हो सका है। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे। इसके बाद हिमाचल में इन्वेस्टमेंट के स्वरूप को देखना अहम होगा।

जर्मनी के निवेश पर नजर

जर्मन निवेशकों को धर्मशाला ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में भाग लेने का निमंत्रण  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिया था। ऐसे में अब देखना अहम होगा कि सीएम जर्मनी में साइन किए गए एमओयू को कितना धरातल में उतार पाते हैं, जिससे हिमाचल के फार्मास्यूटिकल उद्योग में नई तरक्की देखने को मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App