मोबाइल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा

By: Nov 11th, 2019 12:01 am

अमृतसर। अमृतसर, पंजाब में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी लिमिटेड, पीरामल स्वास्थ्य के साथ साझेदारी में मोबाइल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री (आईसी)(नागरिक उड्डयन) वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में किया। मोबाइल हेल्थकेयर कार्यक्रम वंचित, असुरक्षित और कम सेवा वाले समुदायों को लक्षित करता है और सभी के लिए सस्ती और गुणवत्ता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास है। इस विशेष योजना के तहत दो मोबाइल मेडिकल वेन अमृतसर और उसके आसपास के इलाके में संचालित होंगी और पूर्व र्निधारित स्थानों पर महीने में 22 दिन मुफ्त स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगी। बता दें कि भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, संसाधनों की कमी, पर्याप्त चिकित्सा केंद्रों की कमी और उपचार की कम लागत के कारण असुरक्षित और कम सेवा वाली आबादी के लिए एक महत्त्वपूर्ण चुनौती है। 2017 के एसआरएस (सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) आंकड़ों के अनुसार, पंजाब की शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 21 है। एमएमआर पर एसआरएस डेटा विशेष बुलेटिन मई 2018 में जारी किया गया था, पंजाब ने राष्ट्रीय स्तर पर 130 लाख के मुकाबले 122 लाख जीवित जन्मों को दर्ज किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App