युवाओं में नशे की लत पर जताई चिंता

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

ठियोग में आयोजित मासिक बैठक में कई मुददों पर हुई चर्चा

ठियोग-ठियोग में महिला जागरूकता मंच की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ठियोग के देवरीघाट जिला परिषद वार्ड की सदस्य व महिला जागरूकता मंच की संस्थापक इंदू वर्मा ने की। बैठक में कई महिला पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा स्ंवय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। बैठक का आयोजन ठियोग विश्रामगृह में किया गया। जिसमें इंदू वर्मा ने महिलाओं को बताया कि किस तरह भारतीय संविधान सभा की ओर से 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान पारित हुआ था और 26 जनवरी 1950 को प्रभारी हुआ था। इंदू वर्मा ने महिलाओं को बताया कि भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। इंदू वर्मा ने बताया कि भारतीय संविधान में वर्तमान समय में 465 अनुच्छेद अनुसचियां और 22 भागों में विभाजित है। इसके अलावा बैठक में ऊपरी शिमला में बड़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता जताते हुए कहा कि ऊपरी शिमला में युवा पीढ़ी नशे की लत में जा रही है। जिससे कि कई घरों के बच्चे बर्बाद हो रहे है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से युवाओं को बचाने के लिए सभी को एक साथ एक मंच पर आना होगा और इसके खिलाफ  एक मुहिम चलाकर इस बुराई को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर महिलाएं भी इस अभियान में आगे आएगी और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा इंदू वर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नितियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास योजनाओं को लागू कर रही है। जिसका लाभ हर वर्ग को हो रहा है। बैठक में काफी अधिक संख्यां में महिलाओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App