यूटीसीए ने अर्जुन को किया सम्मानित

By: Nov 20th, 2019 12:03 am

22 से 30 नवंबर तक खेलेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ

चंडीगढ़ – यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन ने भारतीय क्रिकेट टीम (अंडर-19) में अपनी जगह बनाने वाले बल्लेबाज अर्जुन आजाद को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में सम्मानित किया। अर्जुन का चयन 22 से 30 नवंबर तक अफगानिस्तान (अंडर-19) के खिलाफ खेली जाने वाली भारत की एक दिवसीय टीम में हुआ है। यूटी क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने चंडीगढ़ के क्रिकेटर्स, कोच और यूटीसीए प्रबंधकों के समक्ष अर्जुन आजाद और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। अपने संबोधन में क्रिकेट प्रशिक्षुकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ और चंडीगढ़ के क्रिकेटर्स को नेशनल और इंटरनेश्नल स्तर पर अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाना है, जिसकी अब शुरुआत हो चुकी है। वर्षों के प्रयत्नों के बाद मिली मान्यता के बाद अब चंडीगढ़ सभी घरेलू मैचों के फारमेट बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और साथ ही बीसीसीआई के प्रमुख आयोजनों की मेजबानी कर यूटीसीए और चंडीगढ़ के खिलाडि़यों ने पूरे देश को अपना बखूबी परिचय दे दिया है। दो माह पूर्व ही अर्जुन श्रीलंका में आयोजित हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल के अंडर-19 एशिया कप में ‘प्लेयर आफ दि टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे। इस कप में उन्होंने 202 रन बनाए, जिसमें सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 121 रनों की पारी शामिल है। इससे पूर्व अर्जुन इंडिया ए अंडर-19 की टीम का भी हिस्सा थे और साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। एसडी कालेज के छात्र 18 वर्षीय अर्जुन ने ट्रेनिंग पंचकूला स्थित सेंट सोल्जर ऐकेडमी से की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App