येदयुरप्पा सरकार तुरंत हो बर्खास्त: कांग्रेस

By: Nov 13th, 2019 2:44 pm
 

कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के कर्नाटक के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले को सही ठहराने पर बुधवार को कहा कि इससे साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में कांग्रेस तथा जनता-एस की चुनी हुई सरकार को जबरन गिराया था इसलिए मुख्यमंत्री बी एस येदयुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने कहा कि इस फैसले से साफ हो गया है कि भाजपा ने कर्नाटक में गठबंधन सरकार को गिराकर असंवैधानिक सरकार का गठन किया था। कानून और संविधान की दृष्टि से कर्नाटक में एक ‘नाजायज़’ सरकार चल रही है और उसे फ़ौरन बर्खास्त किया जाना चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनायी गयी थी और इस मामले की असलियत सबके सामने आये, इसलिए श्री येदयुरप्पा की टेप पर रिकार्ड की बातों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए यह सारा काला धन कहां से आया और भाजपा के नेतृत्व ने इसमें क्या भूमिका निभायी थी मामले की व्यापक जांच होनी चाहिए।प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह बराबर राजनीति की शुचिता की दुहाई देते हैं इसलिए उन्हें येदयुरप्पा सरकार को बर्खास्त करने का साहस करना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App