राजगोपाल मामले में 15 आरोपी नामजद

By: Nov 26th, 2019 12:02 am

सरकाघाट –मंडी जिले के सरकाघाट की गाहर पंचायत में 81 वर्षीय वृद्ध महिला से कू्ररता में शामिल आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने नौ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि 15 आरोपियों को एक अन्य एफआईआर के आधार पर कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि वृद्धा का मामला उजागर होने के बाद गांव के राजगोपाल ने भी कई आरोप लगाते हुए सरकाघाट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें अब पुलिस ने 15 आरोपियों को नामजद कर आरोपी बनाया था। इन 15 आरोपियों से अब पुलिस फिर से पूछताछ करेगी। राजगोपाल के मामले में इन 15 आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। गौरतलब है कि सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त हो गई थी। इस पर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। बता दें पुलिस ने वृद्धा क्रूरता मामले में नौ नवंबर रात को आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला था। 11 नवंबर को पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने सभी को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं, सात नवंबर को जयगोपाल के घर में भी तोड़-फोड़ की थी। आरोपियों ने बेटियों की शादी के लिए घर में रखा सामान बाहर फेंक कर जला दिया था। जयगोपाल की बुआ के साथ भी मारपीट हुई थी। उसके खिलाफ जयगोपाल ने गांव के कुछ लोगों के ऊपर अलग से एफआईआर दर्ज करवाई थी। डीएसपी चंदरपाल सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त अध्यापक राजगोपाल द्वारा दायर मामले में मंदिर की पुजारिन निशा देवी पुत्री बलवंत सिंह, दीपक ठाकुर पुत्र बलवंत सिंह, अमित कुमार पुत्र बलवंत सिंह, बचित्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह, अजय कुमार पुत्र नौरम सिंह, अनिल कुमार पुत्र केसर सिंह, बालम सिंह पुत्र बंशी राम, राजेंद्र सिंह पुत्र बुद्धि सिंह, धंतर सिंह पुत्र सोहन सिंह, सुनील कुमार पुत्र सूरम सिंह, रितेश परमार पुत्र राजवीर सिंह, बीना देवी पत्नी अनिल कुमार, संतोष कुमारी पत्नी बालमराम, शकुंतला देवी पत्नी प्रदीप कुमार और कमला देवी पत्नी धंतर सिंह को रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने यह भी बताया कि उपरोक्त सभी आरोपी गाहर पंचायत के बड़ा समाहल गांव से संबंधित हैं और अब उन्हें 27 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App