राजेंद्र प्रसाद को मिली एक्सटेंशन

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

 शिमला – प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त सचिव विधि राजेंद्र प्रसाद भट्ट को एक्सटेंशन दे दी है। ऐसे में वह अगले साल यानी 31 अक्तूबर, 2020 सेवाएं देते रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को ही पशुपालन विभाग की डीपीसी के बाद विभाग के संयुक्त निदेशक डा. जगदीप कुमार को निदेशक पद का तोहफा दे दिया। सरकार ने एक आईएएस और एम हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया है।  तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक शुभकरण सिंह और एडीएम मंडी श्रवण कुमार का कार्यभार दो अफसरों के हवाले कर दिया गया।  एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग को निदेशक तकनीकी शिक्षा और रजिस्ट्रार कलस्टर विवि मंडी राजीव कुमर को एडीएम मंडी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App