रामशिला से ढालपुर रवाना होगा नगर कीर्तन

By: Nov 9th, 2019 12:22 am

कुल्लू –शनिवार नौ नवंबर को नगर कीर्तन 11 बजे लंगर के उपरांत रामशिला से ढालपुर की ओर शबद कीर्तन करते हुए रवाना होगा। इस दौरान सभी धर्म जाति वर्ग के लोग शामिल रहेंगे। रविवार 10 नवंबर को श्री अखंड साहिब  का पाठ रखा जाएगा। इसके उपरांत निशान साहिब की सेवा और बच्चों का कार्यक्रम रहेगा, वहीं ठीक दो बजे भोग उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरतेगा। चेयरमैन गुरुद्वारा सिंह सभा सरदार हरबंस ने बताया कि सोमवार 11 नवंबर को कुल्लू की सभी संगत भुंतर नगर कीर्तन में हिस्सा लेंगी और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मंगलवार 12 नवंबर को अखंड साहिब पाठ का भोग उपरांत महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, जो कि देर शाम तक चलता रहेगा, इसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरतता रहेगा। गुरुद्वारा परिसर में कुल्लू जिला के लोगों के लिए डिस्पेंसरी, ट्यूशन सेंटर फिजियोथैरेपी सेंटर और लंगर की व्यवस्था का भी शुभारंभ होगा रात का दीवान 8 से 9.30 बजे तक सजेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App