राम मंदिर का जिक्र कर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी जो संकल्प लेती है, पूरा करती है

By: Nov 25th, 2019 1:44 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के डाल्‍टनगंज में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। झारखंड की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कश्‍मीर के अनुच्‍छेद 370 और अयोध्‍या विवाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीजेपी जो वादे करती है उन्‍हें पूरा करती है, जबकि बाकी दल समस्‍याओं को लटकाए रखकर अपना वोट बैंक साधते हैं। इससे पहले 21 नवंबर को झारखंड में हुई अपनी पहली चुनावी सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राम मंदिर का जिक्र किया था।पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी ने जो भी वादे और ऐलान किए हैं, उन्‍हें हम एक के बाद एक जमीन पर उतार रहे हैं चाहे वे कितने मुश्किल रहे हों। दूसरों के पास समस्‍याएं हैं हमारे पास समाधान हैं।’ मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के काम करने का तरीका समस्‍याएं टालने और उन पर वोट मांगने का रहा है। कांग्रेस ने इसीलिए आर्टिकल 370 का मसला लटकाए रखा। भगवान राम की जन्‍मभूमि का विवाद भी इन लोगों ने दशकों से लटकाया हुआ था। कांग्रेस चाहती तो समाधान निकाल सकती थी लेकिन उसने ऐसा न करके अपने वोट बैंक की परवाह की। देश और समाज का नुकसान किया।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App