रिपोर्ट तैयार, अब विधि विभाग से लेंगे राय

By: Nov 12th, 2019 12:01 am

आयुर्वेद विभाग उपकरण खरीद घोटाले में तीन बिंदुओं पर मांगा जाएगा सुझाव

शिमला – आयुर्वेद विभाग में सामने आए उपकरण खरीद घोटाले पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। विभाग ने रिपोर्ट बना ली है, मगर इस पर  विधि विभाग की राय मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह तक विभाग की राय मिलने के बाद कार्रवाई होगी और इसमें आला अधिकारी भी दायरे में आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार विभाग ने माना है कि इस खरीद में घपला हुआ है और कानून विभाग से इसमें राय देने को कहा गया है, क्योंकि उससे जांच अधिकारियों का पक्ष मजबूत होता है। उपकरण खरीद से जुड़े कांगड़ा व अंबाला के सप्लायरों के खिलाफ  सिविल सूट, आर्बिट्रेशन या फिर सुलह में से एक कार्रवाई करने का निर्णय ले सकती है। इसके अतिरिक्त स्पेशल ऑडिट करवाने और इस मामले की पुलिस या फिर विजिलेंस जांच करवाने पर भी फैसला लिया जा सकता है। संभवतः तीन बिंदुओं पर विधि विभाग से कानूनी राय देने को कहा गया है। आयुर्वेद विभाग में उपकरणों की खरीद में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है। डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के चिकित्सा उपकरणों की खरीद के मामले में सरकार को चूना लगा था। आयुर्वेद विभाग की ओर से 11 चिकित्सा उपकरणों की खरीद हुई थी। इनमें से सात उपकरणों में नियमों के खिलाफ भुगतान किए जाने के साक्ष्य सामने आए थे। पौने दो करोड़ की खरीद से जुड़े मामले में पूर्व निदेशक सहित तकनीकी कमेटी के तीन सदस्य चार्जशीट हो चुके हैं।  इतना ही नहीं, इस मामले के सामने आने के बाद विभाग के सचिव भी बदले गए हैं और चर्चा यह रही है कि कोई यह विभाग देखने को तैयार नहीं। अब सरकार ने अमिताभ अवस्थी को यह जिम्मेदारी सौंप रखी है। गौर हो कि मामला सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने उपकरण सप्लायर कांगड़ा व अंबाला की फर्मों को नोटिस दिया था, लेकिन सप्लायरों की ओर से जबाव दिया गया था कि उन्होंने विभाग की ओर से तय मानकों के तहत उपकरण सप्लाई किए। इस मामले से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। इसके तहत आइएएस पूर्व निदेशक संजीव भटनागर को चार्जशीट किया जा चुका है। उससे पहले उपकरणों की खरीद कमेटी से जुड़ी तकनीकी कमेटी के तीनों सदस्य कांगड़ा जोन के उपनिदेशक डा. तेजस्वी विजय आजाद, जिला शिमला आयुर्वेद अधिकारी डा. केडी शर्मा व जिला शिमला में तैनात उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी डा. शैली बंसल चार्जशीट हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App